प्रबंधन >> 25 ग्लोबल ब्रांड 25 ग्लोबल ब्रांडप्रकाश बियाणी
|
0 |
25 ग्लोबल ब्रांड
ब्रांड यानी उत्पाद विशेष का नाम...एक ट्रेडमार्क वेबस्टर्स शब्दावली के अनुसार ब्रांड यानी....A mark burned on the skin with hot iron. हिंदी में इसका भावार्थ है : व्यक्ति के शरीर पर उसकी पहचान दाग देना यही इस पुस्तक का सार है। ब्रांड किसी उत्पाद का केवल नाम ही नहीं होता। उसके उत्पाद का पैटेंटेड ट्रेडमार्क भी नहीं होना। ग्राहक जब ब्रांडेड उत्पाद खरीदता है तो वह इस विश्वास का मूल्य भी चुकाता है कि उत्पाद गुणवत्तायुक्त होगा, झंझटमुक्त लम्बी सेवा प्रदान करेगा और उसे वादे के अनुसार बिक्री बाद सेवा मिलेगी।
दूसरे शब्दों में ब्रांडेड उत्पादों के निर्माता केवल वस्तु का मूल्य प्राप्त नहीं करते। वे एक भरोसे, एक विश्वास कि कीमत भी वसूल करते हैं। वही ब्रांड लम्बी पारी खेलते हैं, जो अपने पर ‘दाग’ दी गई ‘पहचान’ को एक बार नहीं, बार-बार भी नहीं, बल्कि हर बार सही साबित करते हैं। ऐसे ही शतकीय पारी के बाद ग्लोबल मार्किट में आज भी अव्वल 25 ग्लोबल ब्रांड का इतिहास इस पुस्तक में संजोया गया है।
|